सकुशल एवं निर्विध्न चुनाव कराने के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने स्ट्रांग रूम का‌ किया निरीक्षण

सकुशल एवं निर्विध्न चुनाव कराने के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने स्ट्रांग रूम का‌ किया निरीक्षण

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से बेलइसा स्थित स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल एवं चकवल स्थित स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दोनों स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थलों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की समय से मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग स्थल का चयन कर समय से बैरिकेट कराना सुनिश्चित किया जाए।

मतगणना/स्ट्रांग रूम के दरवाजे, खिड़कियां, जाली, रैंप आदि का निर्माण समय से कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम स्थल की बाउंड्री वॉल आदि की गुणवत्ता का निरीक्षण कर लें तथा कमी पाए जाने पर तत्काल ठीक करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान से पहले दोनों स्थानों पर पीने योग्य स्वच्छ पेयजल, शौचालय तथा सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। दोनों स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थलों पर प्रिंट में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों हेतु मीडिया सेंटर की भी स्थापना सुनिश्चित करायें तथा मीडिया सेंटर पर पानी एवं हल्के स्नैक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल/डिस्पैच सेन्टर कृषि महाविद्यालय कोटवा, कृषि फार्म कोटवां, दुर्गा जी पीजी कालेज, एचएमपीएस स्कूल, जीडी ग्लोबल स्कूल, डेण्टल कालेज चण्डेश्वर का निरीक्षण किया। लोकसभा के निर्वाचन के पश्चात एफसीआई बेलइसा में लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ एवं एफसीआई चकवल में लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज के मतों की गणना हेतु मतगणना स्थल/स्ट्रांग बनाया गया। डिस्पैच सेन्टर/पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ एवं कृषि फार्म कोटवां से विधान सभा क्षेत्र निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, दुर्गा जी पीजी कालेज आजमगढ़ से विधानसभा मुबारकपुर, आजमगढ़, एचएमपीएस स्कूल से विधान सभा अतरौलिया, जीडी ग्लोबल से गोपालपुर एवं सगड़ी, डेण्टल कालेज चण्डेश्वर से विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर एवं लालगंज के लिए मतदान दिनांक 25मई 2024 से पूर्व समस्त पोलिंग पार्टी रवाना होंगी। इसके पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाय।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent