डीएम—एसपी ने विद्यालय व आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण
तेजस टूडे ब्यूरो
राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने संयुक्त रूप से विकास खंड गौरीगंज अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर व आंगनबाड़ी केंद्र धनी जलालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायिका प्रेमा देवी से बच्चों को पढ़ाए जाने की स्थिति, खेलकूद सामग्री इत्यादि की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने बच्चों से किताब पढ़वाया तथा बच्चों से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाने की स्थिति की जानकारी ली। बच्चों की उपस्थिति को भी देखा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मध्यान्ह भोजन में बनाए गए भोजन दाल-चावल की गुणवत्ता को भी चखा तथा निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उपस्थित शिक्षकों को बच्चों को कड़ी मेहनत से पढ़ना को कहा तथा विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं विद्यालय प्रांगण में न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।