- Advertisement -
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 246 सैम्पल के रिजल्ट आये। जिसमें 229 लोग नेगेटिव है और 17 लोग पॉजिटिव है।
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि सोमवार को मिले 17 कोरोना पॉजिटिव से जिले में 611 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके है, जिनमें नौ की मृत्यु हुई है और 490 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 112 मरीज का इलाज चल रहा है। जिन 112 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें एक का इलाज इलाहाबाद में, चार का बनारस में एक पीजीआई एलकेओ में और 106 का जौनपुर में चल रहा है।
- Advertisement -