- Advertisement -
सिकरारा, जौनपुर। मिशन प्रेरणा उ.प्र. द्वारा पिछले माह बच्चों की मेरी उड़ान प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं के लिए मेरा गांव और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए मेरा परिवार शीर्षक के अंतर्गत चित्रकला लघुकथा लेखन तथा क्राफ्ट कला प्रतियोगिता कोविड 19 के मद्देनजर ऑनलाइन कराने के लिए शिक्षकों को सौंपी गई थी जिसमे जनपद के भारी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया था।
इसके पश्चात प्रत्येक विकास क्षेत्र के सभी वर्गों के प्रथम दो बच्चों के कार्य को जिला स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में गठित समिति द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक वर्ग के एक और जनपद में कुल 6 बच्चों का चयन करके राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
इस सूची में सिकरारा की दो छात्राएं प्राथमिक विद्यालय बथुआवर की छात्रा किरन सरोज को चित्रकला में उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद की अन्नू को क्राफ्ट निर्माण में शाहगंज की दो छात्राएं कम्पोजिट सबरहद के शालिनी को क्राफ्ट निर्माण प्राथमिक व उसी विद्यालय के अर्चना मौर्या को लघुकथा लेखन उच्च प्राथमिक तथा मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय मुफ्तीगंज प्रथम की छात्रा आकृति मौर्या को लघुकथा लेखन में तथा करंजाकला के उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदी गहना के सेजल को चित्रकला के प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस संबंध में जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडे व एसआरजी डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि इन छात्राओं ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसके लिए इन विद्यालयों के शिक्षक बधाई के पात्र है। अब इनके कार्यो को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रेषित कर दिया गया है। इसमें से कुछ छात्राएं जनपद के नाम अवश्य रोशन करेंगी।
- Advertisement -