- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर व मजडीहा गांव सहित क्षेत्र में 26 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। संक्रमण के इस फैलाव को रोक पाने में स्वास्थ्य महकमा व प्रशासन की सुस्त चाल लोगों के लिए परेशानी बढ़ा रही है।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को आई सूची में नगर के स्थानीय नगर के पुराना चौक में 16, पुरानी बाजार एराकियाना मुहल्ला में 2, श्री राम पुर रोड पर 3, ताखा पश्चिम गांव में 2 व मजडीहा गांव में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को रोक पाना तो दूर की बात स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन कोरोना संक्रमण के फैलाओ की रफ्तार पर भी लगाम नहीं लगा पा रहा है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सागर को कंनटेमेंट जोन व बफर जोन बनाने का आदेश का अनुपालन सोमवार की शाम तक नहीं हो सका था।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने कन्टेनमेन्ट जोन बना रखा है इसमें नगर के हुसैनगंज, पुराना चौक, तेलियाना मोहल्ला आदि शामिल है इसमें से कई रास्तों पर कहीं बेधड़क तू कहीं चोरी-छिपे दुकानें खोलकर लोग व्यापार कर रहे हैं कुछ लोगों की लापरवाही ही लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
- Advertisement -