चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर में तेजी से पांव पसार रहें कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन ने पूर्व में 6 कंनटेमेंट जोन घोषित किया था। सोमवार को आई रिपोर्ट के बाद 3 नए कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का काम तेजी से शुरू किया है।
कोरोना संक्रमण का दायरा स्थानीय नगर में फैलने लगा है। सोमवार को 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने पुरानी बाजार पुराना चौक घासमंडी रोड मोहल्ले में बैरिकेडिंग कराते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। ईओ दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नगर तीन नए कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ है। तीनो जोन को सील कर दिया गया है।