जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के एक कर्मचारी समेत सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में कोविड 19 की टीम सीएमओ ऑफिस पहुंचकर अन्य कर्मचारियों का नमूना लेना शुरू कर दिया।
अमित कुमार सिंह निवासी धरनीपुर सब्जी मंडी कोतवाली जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं। उनका सैंपल पॉजिटिव आने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल को सील करके सैनिटाइजेशन आदि का कार्य कराया जा रहा है। इन फ्लोर पर उनका आना जाना रहता है। उन दोनों फ्लोर को सील कर दिया गया है तथा उनके संपर्क में आने वाले 26 लोगों का सैंपल कराया जा रहा है।