- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में बुधवार की शाम डॉक्टर्स डे के अवसर पर संस्था के चिकित्सकों, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं कोरोना को परास्त कर घर लौटे जेसी साथी को सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष जेसी एख़लाक खान के नेतृत्व में नगर केे एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम में लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करते हुए संस्कार के साथी चिकित्सक डा. आलोक सिंह पालीवाल, डा. महफूज अहमद, डा. अतुल यादव, डा. राशिद अशरफ, डा. फारूक अरशद, डा. राजीव यादव, डा. ज़ीशान ज़फ़र, चार्टर्ड एकाउंटेंट बिजेंद्र अग्रहरि, हिमालया कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जेसी शोएब इदरीसी के अलावा कोरोना की जंग जीतकर लौटने वाले डिहवा भादी गांव निवासी राजीव सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जोन अधिकारी जेसी गुलाम साबिर, पंकज सिंह, शाहिद अंसारी, मिन्हाज, सरफराज, सेराज आतिश, मो. आसिफ, हसन मेंहदी, मो. मेंहदी ज़ैन, साकिब खान आदि रहे।
- Advertisement -