प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से एक वीडियो ट्वीट किया है, पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है।
वीडियो में कुछ बच्चे दिखाई दे रहे हैं जिनके हाथ में कॉपी-किताब है, बच्चे एक छोटे से मैदान में जाते हैं जहां पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर कुछ ईंटें रखी हुई हैं।
एक बच्चा बोलता है कि ‘मान लो ये सारे आदमी हैं और एक आदमी में कोरोना है अब तुम देखो कि कैसे एक कोरोना पीड़ित दूसरे, तीसरे, चौथे को बीमार करता है।
इसके बाद बच्चा एक ईंट को गिरा देता है जिससे थोड़ी-थोड़ी दूर पर लाइन में लगीं ईंटें एक-एक करके गिर जाती हैं, फिर वो बच्चा कहता है कि समझ में आया कि कोरोना कैसे फैसला है
अब वो बच्चा बोलता है कि देखो कोरोना से बचने का उपाय सिंपल है, फिर उसी तरह सभी ईंटों को खड़ा कर दिया जाता है वो बच्चा फिर एक ईंट गिराता है, लेकिन सभी ईंट गिरने से पहले बीच से एक ईंट निकाल देता है, जिससे सभी ईंट गिरने से बच जाती हैं।
पीएम मोदी ने इसके अलावा एक और वीडियो ट्वीट किया है, इस वीडियो में दो लड़कियां गाना गाती हुई दिख रही हैं गाने में कोरोना वायरस को लेकर जागरूक रहने का संदेश दिया गया है
पीएम मोदी ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “सैबा और सैशा गुप्ता जैसी युवाओं पर गर्व है, वे कोरोना वायरस को हराने के लिए जागरूकता फैला रही हैं।