वाराणसी। जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष नन्द लाल जायसवाल की संस्तुति पर प्रदेश महामंत्री केशव सिंह शिवहरे ने जनपद के युवा समाजसेवी अभिषेक जायसवाल को जायसवाल क्लब के वाराणसी जिले के प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंप दिया। वहीं श्री जायसवाल के मनोनयन पर क्लब से जुड़े लोगों सहित उनके शुभचिंतकों व जायसवाल समाज के लोगों ने बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही क्लब हाई कमान के इस निर्णय की सराहना किया। वहीं मनोनीत जिला प्रभारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि क्लब ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसका मैं भली-भांति पूर्व निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करूंगा।