भूमाफिया रमन साहनी व उनके पुत्रो पर लगा गैगेस्टर | #TejasToday

भूमाफिया रमन साहनी व उनके पुत्रो पर लगा गैगेस्टर | #TejasToday

सीतापुर। अपराधिक कृत्यों केा अंजाम देकर अथाह सम्पत्ति अर्जित करने वाले रमन साहनी व उनके गेैग के सदस्य सरोज अवस्थी व रमन के पुत्रो सहित चार लोगों पर गैगेस्टर की कार्यवाही की गयी है। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के दो भू-माफिया और उनके बेटों सहित चार लोगों पर सोमवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने अब अपराध से अर्जित की गई इनकी संपत्तियों की जांच शुरू भी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शहर के विजय लक्ष्मीनगर निवासी रमन साहनी व उसके गैंग का अदर्शनगर निवासी सरोज अवस्थी शातिर अपराधी हैं। इन दोनों ने अपराध के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।

पुलिस मुठभेड़ में सिपाही व बदमाश घायल | #TejasToday

प्रभारी शहर कोतवाल गिरीश चंद ने बताया कि रमन साहनी व सरोज अवस्थी का बड़ा आपराधिक इतिहास है। दोनों पर 19-19 मुकदमे दर्ज हैं। अपराध से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। जिसके चलते एसपी के निर्देश पर रमन साहनी व उसके बेटे करन साहनी, सरोज अवस्थी व उसके बेटे सौरभ अवस्थी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।बताया कि रमन साहनी, सरोज अवस्थी को एक मामले में कोर्ट से चार-चार साल की सजा हो चुकी है और दोनों की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को प्रशासन जब्त कर चुका है। रमन की प्रापर्टी कई माह पहले, जबकि सरोज की संपत्ति को हाल ही में पुलिस-प्रशासन ने जब्त किया है। प्रभारी कोतवाल का कहना है कि अपराधियों की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का और पता लगा कर उसको भी जब्त किया जाएगा।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्टसर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent