एसके भगत के नाम से कांपते हैं बदमाश व बाहुबली

एसके भगत के नाम से कांपते हैं बदमाश व बाहुबली

  • ईमानदार आईजी की छवि को धूमिल करने का किया जा रहा प्रयास

जौनपुर। लोकप्रिय, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व्यक्ति के बारे में गलत बातें समाज में फैलाना आम बात होती है। वह व्यक्ति नेता हो या अधिकारी हो या समाजसेवी हो। ऐसा ही एक मामला आईजी जोन वाराणसी एसके भगत के बारे में प्रकाश में आया है। कभी जौनपुर के एसपी रहे श्री भगत एक ईमानदार, जिम्मेदार व कर्तव्यनिष्ठ के साथ लोकप्रिय अधिकारी हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठता व लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोगों द्वारा उनके बारे में एक बाहुबली नेता के साथ नाता जोड़कर समाज में बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

श्री भगत के बारे में जनचर्चा है कि जौनपुर के अलावा वह जिस जनपद में बतौर एसपी रहे, वहां के आम जनमानस में लोकप्रिय रहे और बदमाशों व बाहुबलियों के लिए सिरदर्द रहे। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिये वह दहशत रहे। मालूम हो कि वर्तमान में श्री भगत आई जोन वाराणसी के पद पर तैनात हैं।

उनकी कर्तव्यनिष्ठता व ईमानदारी को देखते हुए सरकार चाहे जिसकी हो मगर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये अतिसंवेदनशील स्थानों पर उनकी तैनाती की जाती है। उनकी कार्यशैली को देखते हुए हर सरकार में उनकी छवि ईमानदार अधिकारी के रूप में जानी जाती है। जानकार लोगों की माने तो कभी किसी बदमाश, बाहुबली आदि से उनका कभी कोई नाता नहीं रहा है बल्कि ये लोग उनके नाम से कांपते हुए जनपद छोड़ देते हैं।

बता दें कि जानकारी के अभाव में उनके बारे में गलत खबर हमारे पोर्टल से जारी हो गई थी। जिसका मुझे खेद है। श्री भगत से हमारे पोर्टल परिवार से बहुत अच्छे संबंध थे, हैं और भविष्य में भी रहेंगे। उनका मीडिया जगत के लोगों से प्रेम, सद्भाव हमेशा से रहा है। उनके बारे में गलत खबर चलने से पोर्टल परिवार को भी आघात लगा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent