- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र छात्राओं की कमी नहीं है बस उन्हें निखारने के एक बेहतर प्लेटफार्म की आवश्यकता रहती है। इसी बानगी को पूरा करके दिखाया नगर के भादी मुहल्ला स्थित अल्फा कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं ने। जिसका रिज़ल्ट शत प्रतिशत रहा।
सीबीएससी बोर्ड के इंटर के छात्र उज्ज्वल मौर्या ने 92.8 प्रतिशत नम्बर लाकर जहां स्कूल कोचिंग का नाम रोशन किया वहीं क्षेत्र के लोग भी इस सफलता की बधाई देने वालों का तांता लगा है। वहीं दूसरी तरफ इसी कोचिंग के इंटर सीबीएससी के छात्रा महिमा यादव ने 82 प्रतिशत एवं श्रेयांश गौरव ने 70.5 प्रतिशत अंक लाकर घर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
वहीं यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों क्रमशः शिवानी कुशवाहा ने 92.8 एवं कृति उपाध्याय ने 87.2 जबकि स्वाति गुप्ता ने 88.16 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। सबसे बड़ी बात हाईस्कूल यूपी बोर्ड की छात्रा शिवानी कुशवाहा ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में हाईस्कूल के छात्राओं की लिस्ट में दिव्तीय स्थान हासिल किया।
इस सम्बंध में अल्फा कोचिंग क्लासेज के संचालक विकास यादव एवं डॉक्टर यूसुफ ने बताया की छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत और शिक्षकों द्वारा उचित मार्ग दर्शन से कोचिंग के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत रिज़ल्ट लाकर क्षेत्र सहित कोचिंग का भी नाम रोशन कर दिया।
- Advertisement -