- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। इडेन पब्लिक स्कूल इमरानगंज शाहगंज स्कूल के हाईस्कूल सत्र 2020 का परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों में जश्न का माहौल है। बेटियों ने सफलता की उड़ान आगें दिखी है। छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रबन्धक, शिक्षकों, अभिभावकों और दोस्तों के साथ रिजल्ट की खुशियां बाटी साथ ही मिठाई खिलाकर हर्ष जताया। कॉलेज की परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूलों के होनहार बच्चों ने विद्यालय का मान बढ़ाया है।
उक्त स्कूल के हाईस्कूल की सफल टॉप टेन में शामिल 87.% के साथ सिबरा शमशाद कॉलेज में टॉप की है। वहीं शेख अक्शा 86.4%, आकांक्षा सिंह 84.6%, संजना 80.2%, फरहीन शेख 77.8%, अर्श मोहसिन 76.8 %, मो . जीशान 76 .6%, अतफिया 76.4%, फौजिया सरवर 76.2% , बिशमा सलमान 76% व मो.अबू कुतैबा 76% लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय परिवार ने सफल विधार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
इस दौरान प्रबधंक परवेज आलम ने बताया कि आज के समय में पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में बेटियां पीछे नहीं है। स्कूल में पढ़ने वाली विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा बच्चियों ने मान बढ़ाया है। यह विद्यालय परिवार समेत अभिभावकों के लिए गर्व की बात है। बच्चों ने जो सफलता हासिल किया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान शिक्षकों का है। हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं।
- Advertisement -