‘आयुष आपके द्वार’ शिविर में जागरूक कर 247 रोगियों का हुआ उपचार
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
कालपी, जालौन। जिलाधिकारी राजेश पांडेय एवं डॉ सतेंद्र पटेल क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कालपी के तत्वावधान में नवम आयुर्वेद दिवस उत्सव-2024 के अंतर्गत विषय वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार एवं आयुष आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में 247 मरीजों का उपचार हुआ। नगर के तारीबुल्दा हनुमान जी मंदिर के परिसर में आयोजित शिविर का आरम्भ धनवंतरी भगवान का पूजन एवं माल्यार्पण से हुआ। शिविर में महिला स्वास्थ्य पर जनजागरूकता व्याख्यान चिकित्सा अधिकारी डा. पूर्णिमा चटर्जी ने किया। शिविर में 247 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण डा. पूर्णिमा ने किया। शिविर में दशरथ सचान फार्मासिस्ट ने औषधि वितरण किया। सरिता देवी (भ्रत्य) का संहयोग रहा। डा पूर्णिमा चटर्जी ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा से रोग जड़ से खत्म हो जाता है तथा शरीर में कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हो सकता है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।