580 दुकानों के लिये 15342 आवेदन, 9146 व्यक्तियों ने किया आवेदन
एक व्यक्ति को सिर्फ दो दुकान किया जायेगा आवंटित
तेजस टूडे ब्यूरो
अजय जायसवाल
गोरखपुर। आबकारी नीति 2025 26 के लिए 6 मार्च को ई लॉटरी की व्यवस्था सुचारू रूप से पूरे प्रदेश में संचालित हो सके एसीएस मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश सहित जिले में मौजूद एडीजी जोन, डीआईजी रेंज, मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने जनपद में 6 मार्च को ई लाटरी द्वारा शराब की दुकानों को ई लाटरी द्वारा आवंटित किया जाएगा। कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संसाधनों का व्यवस्था कर लिया जाए जिससे ई लाटरी में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।
गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर आयुक्त प्रशासन कुंवर बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को एसीएस मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने कहा कि आबकारी नीति 2025—26 के लिए प्रदेश में 55000 करोड़ रुपए राजस्व निर्धारित किए गए हैं। एक व्यक्ति को पूरे प्रदेश में सिर्फ दो दुकान ई लाटरी द्वारा दिया जाएगा। गोरखपुर में शराब की 580 दुकानों के लिए 15342 लोगों ने आवेदन किया है।
देशी, कंपोजिट और मॉडल शाप पर सिंगल से लेकर 190 से अधिक आवेदन पड़े हैं। कालेसर मॉडल शाप 100, कौड़ीराम और सिघाड़िया मॉडल शॉप की दुकानों पर 9-9 आवेदन पड़े हैं। वहीं देशी शराब की दुकानों के लिए सर्वाधिक 160 आवेदन धूसड़ चौराहा पर पड़ा है। बधनी चौराहा पर 87, बरगदही में 67, बोक्टा में 83, दौलतपुर में 101, गाहासाड़ में 104, जंगल डुमरी नंबर 2 पर 137, कालेसर में 135, कटघर चौराहा 123, रामपुर 103, गायघाट में 107 आवेदन पड़े हैं। वहीं कंपोजिट दुकानों में सर्वाधिक 190 आवेदन तरकुलहा रोड पर है।
वहीं कौआ बाग पुलिस चौकी के पास की दुकान पर 169, कैम्पियरगंज 113, चौरहिया गोला 118, जंगल रामलखना 126, मल्हनपार 107, रेलवे स्टेशन 105, राप्तीनगर स्पोर्टस कालेज 124, सहजनवां 140, सिकरीगंज 127 और दुर्गाबाड़ी की दुकान पर 109 लोगों ने आवेदन किया है। जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर ने बताया कि गोरखपुर में कुल 580 दुकानों के लिए 15342 आवेदनों के बीच लाटरी प्रक्रिया 6 मार्च को दिन में 2 से 3.45 बजे के बीच पूरी होनी है। 580 दुकानों के लिए 15342 आवेदन आए हैं। वैसे तो आवेदन 15342 आए हैं लेकिन आवेदन करने वालों की कुल संख्या 9146 है।गोरखपुर में देसी की 322 दुकानों के लिए 8191, कंपोजिट के 211 दुकानों के लिए 6540, मॉडल शॉप के 13 दुकानों के लिए 547 और भांग की 14 दुकानों के लिए 64 लोगों ने आवेदन किया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।