डाक्टर की लापरवाही से महिला की गयी जान

डाक्टर की लापरवाही से महिला की गयी जान

उग्रसेन सिंह
जखनियां, गाजीपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सटे व भुड़कुड़ा थाने से महज डेढ़ सौ मीटर के दूरी पर चंद्रावती हास्पिटल मे महिला मरीज की हुई मौत से ग्रामीणों में आक्रोश। मौत की खबर जब ग्रामीणों ने पाया आक्रोशित ग्रामीणों ने हास्पिटल पर पहुंच किया। हंगामा को देखते हुए डाक्टर ने अस्पताल छोड़ फरार हो गए।सूचना पर पुलिस हास्पिटल पर आई लेकिन डाक्टर हास्पिटल में नहीं मिले। भीड़ को शांत कराने में जुटी पुलिस लेकिन सैकड़ों ग्रामीण हटने को तैयार नहीं है। मालूम हो कि क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव निवासी महिला लीलावती देवी 40वर्ष पति गुलाब राम ने सोमवार को पेट मे दर्द होने पर चन्द्रावती अस्पताल लेकर आई और चिकित्सको ने जाँच के बाद पेट मे पथरी बताया और आपरेशन की सलाह दी।

मृतक के बेटे राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को 12बजे अस्पताल में भर्ती कराये और आपरेशन हुआ। गुरुवार को अस्पताल में भर्ती ही रही कि हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल के चिकित्सक डा. राजेश यादव ने परिजनों से कहा कि हालत बिगड़ रही है वाराणसी रिफर किए। बिना कागजात के अपने एम्बुलेंस में लाद दिए जबकि लीलावती अस्पताल में ही दम तोड़ चुकी थी। जैसे ही मृतक के 5बेटियां और दो बेटों सहित ग्रामीणों ने दहाड़े मारकर बिलखने लगे। भुड़कुड़ा थाने में नामजद तहरीर दी। थाने के गेट पर सैकड़ों लोग बिलखने लगे। भुड़कुड़ा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने कहा कि डा. राजेश यादव ने लगा कि हमने वैधानिक आपरेशन किया कोई लापरवाही नहीं हुई। इस पर परिजनों में समझौता हो गया। इसके बाद 4 बजे सारे लोग थाने से चले गये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent