वाराणसी : आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू
जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। आम आदमी पार्टी द्वारा सदस्य अभियान शुरू कर दिया गया। इसकी शुरूआत बीते रविवार से हो गयी जो आगामी 22 मार्च तक चलेगी। प्रदेश स्तरीय अभियान का शुभारंभ वाराणसी से किया गया जिसके बारे में बताया कि यह पूरे प्रदेश में चलेगा।
बता दें कि गत दिवस लखनऊ में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। उसी दौरान तय हुआ था कि 1 मार्च से 22 मार्च तक प्रदेश के प्रत्येक जिलों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
इसके बाद 23 मार्च से 23 जून तक प्रदेश के समस्त विधानसभाओं में 1 लाख से ज्यादा जनसंवाद का कार्यक्रम किया जायेगा। साथ ही कहा गया था कि आगामी जिला पंचायत तथा विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ा जायेगा। इसी संदर्भ में वाराणसी जिले के लालपुर में केंद्रीय पर्यवेक्षक अभिनव राय के नेतृत्व में बैठक हुई।
अभियान का शुभारम्भ करते हुये श्री राय ने बताया कि यहां अभियान के लिये कुल 28 टीम लगायी गयी है। साथ ही 20 दिनों में 50000 सदस्य बनाने का लक्ष्य भी तय है। इस अवसर दौरान प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, प्रदेश सचिव अब्दुल्लाह खां, प्रदेश सचिव देवकांत वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल व संचालन जिला महासचिव अखिलेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, अरविंद पटेल, मनीष गुप्ता, रेखा जायसवाल, अंजना सिंह, घनश्याम पांडेय, मोहिनी महेन्द्रू, धीरज पटेल, अर्चना श्रीवास्तव, सौरभ यादव, आरके उपाध्याय, आकिब खां, मुन्ना सेठ, अमर सिंह, बिहारी लाल, महफूज, मुकेश पटेल, जुबैर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।