व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिये निर्देश
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने सोमवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने महिला बैरिक, अस्पताल वार्ड, पाकशाला आदि का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला बैरिक में निरुद्ध महिला कैदियों व उनके बच्चों से खानपान सहित अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि कारागार में बच्चों के लिए खिलौने आदि की भी व्यवस्था की जाए। अस्पताल वार्ड का निरीक्षण कर निरुद्ध कैदियों को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ व समस्याओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि समय पर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं। साथ ही दीपावली के कार्यक्रम की भी जानकारी ली जिस पर जेल अधीक्षक ने बताया कि दीपावली पर जिला कारागार में रंगोली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पाकशाला के निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बनाए गए चावल के बारे में जानकारी लेते हुये जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कैदियों को भोजन, नाश्ता प्रतिदिन मीनू के अनुसार दिया जाय। इसमें कोई अनियमितता नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने जेल अधिक्षक से ड्यूटी के बारे में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि दिन-रात जो सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है, वह शासन की गाइड लाइन के अनुसार होनी चाहिए एवं तटस्थ रहकर सुरक्षा कर्मी ड्यूटी करें। उन्होंने जेल अधीक्षक से लगाए गए समस्त सुरक्षाकर्मियों की संख्या के भी बारे में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि ठंड के मौसम को देखते हुए सम्बन्धित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कारागार परिसर में सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहने चाहिए एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, जेलर सन्तोष वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिवकुमार, जेलर रजनीश सिंह, पीआरओ प्रवीण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।