नकली किन्नरों का आतंक

नकली किन्नरों का आतंक

सोनू सिंह
आगरा। नकली किन्नरों का आतंक इस समय चारों ओर देखने को मिल रहा है। रामबाग चौराहा हो या फिर आईएसबीटी बस स्टैंड नेशनल हाइवे। नकली किन्नर गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा आजकल थाना सिकंदरा क्षेत्र के आईएसबीटी नेशनल हाईवे पर देखने को मिल रहा है। नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को नकली किन्नर सामने आकर रोक लेते हैं और उनसे जबरदस्ती वसूली करते हैं।

कोई पैसा नाल दे तो उस गाड़ी को आगे बढ़ने भी नहीं देते हैं। नकली किन्नरों का शिकार हुआ एक युवक ने बताया कि नकली किन्नरों का आतंक क्षेत्र में काफी है। नकली किन्नर टूरिस्टो की गाड़ियों को भी बीच रोड पर रोककर परेशान करते हैं। ड्राइवर और गाड़ी में बैठे टूरिस्ट गाइड से अवैध वसूली करते हैं और पैसे न मिलने पर अभद्रता तक कर देते हैं। ऐसा ही नजारा सरकारी बसों में और आईएसबीटी चौराहे से गुजरने वाले अन्य चार पहिया वाहनों के साथ भी देखने को मिलता है।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि या अवैध वसूली करने वाले सभी किन्नर नकली लड़के हैं जो लड़कियों की पोशाक पहन कर किन्नरों का काम करते हैं और लोगों से अवैध वसूली करके किन्नर समाज को बदनाम कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर 20 से 30 उम्र के लड़के हैं जो महिलाओं के कपड़े पहनकर अवैध वसूली करते हैं। इससे आगरा की छवि धूमिल हो रही है। लोगों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्रीय पुलिस अवगत है लेकिन नकली किन्नरों के खिलाफ वह भी कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

 

 

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent