- Advertisement -
विपिन सैनी
जौनपुर। सरकार के निर्देशानुसार 2 दिनों की बंदी के दौरान सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन बन्द होने के बाद आज शीतला चौकियां धाम में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। मन्दिर परिषद खुले हुए है क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है।
यूपी में सम्पूर्ण लाकडाउन होने के कारण बाहर जनपद से वाहनों का आवागमन बन्द होने से दर्शनार्थी नदारत दिखे हालांकि मन्दिर के कपाट पूर्व की भांति आज भी सुबह 5 बजे खुलने के बाद आरती पूजन होने के पश्चात मातारानी जी का भव्य श्रृंगार किया गया। मन्दिर के गर्भ गृह में किसी को जाने की इजाजत नहीं है। कोरोना महामारी के चलते मन्दिर परिषद में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दर्शनार्थी बाहर से ही मातारानी जी का दर्शन पूजन कर रहे हैं।
- Advertisement -