शुभम जायसवाल
सेवापुरी, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के सपेहटा गाँव की रहने वाली पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा अंकिता पाण्डेय घर में खुद से मास्क बनाकर उसे लोगों के बीच बांट रही है। यू-ट्îूब से देखकर घर में बनाना सीखा था। अभी पूरे देश में कोरोना को लेकर लॉक डाउन है। इस वायरस से बचने के लिए सबको अपने घरों में रहने के लिए निर्देश दिया गया है। हालांकि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने के लिए कहा गया है।
ऐसे में कुछ बच्चे घर में वीडियो गेम खेल रहे तो कुछ पेंटिंग आदि में व्यस्त हैं लेकिन जंसा क्षेत्र के सपेहटा गाँव की एक ऐसी छात्रा भी है जिसने छुट्टियों में यूट्यूब देखकर कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क बनाना सीखा है। दरअसल सपेहटा गाँव में रहने वाली पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा अंकिता न केवल अपने घर में खुद से मास्क बना रही है। बल्कि निःशुल्क में उसे लोगों के बीच बांट भी रही है। छात्रा ने कहा कि मम्मी के साथ बाजार में देखा था कि अंकल लोग 10 से 15 रुपये में मिलने वाला मास्क 40-50 रुपये में दे रहे हैं।
कई जगहों पर इससे भी अधिक कीमत वसूली जा रही है। फिर मैंने यू-ट्यूब से मास्क बनाना सीखा। अंकिता ने घर में जरूरी सामान इकट्ठा करने के बाद सिलाई मशीन से मास्क बनाना शुरू किया। अब मास्क वितरण की शुरुआत भी अपने क्षेत्र सत्तनपुर से कर चुकी हूं। अंकिता के पिता दिनेश पाण्डेय गाँव के पास ही स्थित विधुत उपकेंद्र पर संविदा विद्युतकर्मी हैं। उनका कहना है कि बिटिया की अपनी सोच है और इसके लिए पूरा परिवार उसके साथ है। हमारे लिए यह गर्व की बात है।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।