- Advertisement -
जौनपुर। जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसका शुभारंभ जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। विधायक ने जनपद में साफ सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार ने कहा कि अभियान के तहत सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से किया गया। इस दौरान सफाईकर्मी, फागिंग मशीन, स्वच्छता मिशन की प्रचार गाड़ी, पशुपालन विभाग के सचल दल वाहन, नगर निगम की डोजर मशीन, कूड़ा उठाने वाला टैक्टर तथा छिड़काव मशीन शामिल रही। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी वीपी सिंह, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -