स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
रूपा गोयल
बांदा/बबेरू। स्व. गजपाल सिंह पटेल महाविद्यालय बड़ागांव(बांदा) में गुरुवार को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डीजी शक्ति के अंतर्गत 79 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि आरके पटेल व विशिष्ट अतिथियों नमन मेहता एसडीएम बबेरू, रमाकांत पटेल ब्लाक प्रमुख के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वहीं महाविद्यालय की छात्राओं नयन,महिमा,गुड्डन,राजवती के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया इसके बाद स्वागत गीत गाया गया। वहीं मुख्य अतिथि रहे बांदा चित्रकूट सांसद आर.के.सिंह पटेल ने 79 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण सिंह पटेल बताया कि इस संचार उपकरण के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्व भर की शैक्षिक संस्थाओं की पठन-पाठन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध हो सकेगी।जहां रमाकांत पटेल ब्लाक प्रमुख ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन के उपयोग और उपयोगिता के महत्व से अवगत कराया।महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रभात पटेल ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के फलस्वरूप विद्यार्थियों को सहजता से विविध जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। इस मौके पर बांदा चित्रकूट सांसद आर.के सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में नमन मेहता उपजिलाधिकारी बबेरू,रमाकांत पटेल ब्लाक प्रमुख बबेरू,अजय पटेल नि.वर्तमान प्रत्याशी विधानसभा बबेरू, अनूप सिंह पटेल प्रबंधक शिवमोहन सिंह रामऔतार महाविद्यालय मुरवल, अरुण सिंह पटेल सदस्य जिला पंचायत, डा.धनपाल सिंह प्रधान अहार, श्रवण पटेल पूर्व प्रधान जुगरेहली, सुतीक्षण पटेल प्रधान बरौली आजम, पी.सी.पटेल जनसेवक, मनीष राजपूत प्रधान घनसौल, देशराज पटेल (कैरी), संजीव सिंह प्रबंधक गया प्रसाद महावि.भभुआ, रतिभान सिंह प्रबंधक महिला डिग्री कालेज बबेरू, बोधगया पटेल पूर्व प्रधान मिलाथू, अच्छेलाल पटेल पूर्व प्रधान आहार, महेन्द्र सिंह पटेल, मनीष पटेल, रामनारायण पटेल, अरुण पटेल, अमर सिंह पटेल, सुरेंद्र पटेल व क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ अध्यापक गण व छात्र छात्रायें आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent