शिवाजी यूथ ब्रिगेड ने निःशुल्क ठण्डा प्याउ का किया शुभारंभ

सबका साथ, सबका विकास के साथ भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं: विक्रम पटेल रोहनिया, वाराणसी। रोहनिया मण्डल के मण्डुआडीह गाँव में शिव शंकर मंदिर के पास शिवाजी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों के सुविधा हेतु निःशुल्क ठण्डा प्याउ का शुभारंभ किया गया। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को गर्मी के दिनों में काफी राहत मिलेगा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा रोहनियाँ मण्डल अध्यक्ष विक्रम पटेल रहे। इसके अलावा भाजपा रोहनिया मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल की अगुवाई में आने जाने वाले राहगीरों में मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में आयोजक शिवाजी यूथ ब्रिगेड के आकाश पटेल, अजीत मौर्य, शिवानन्द राजभर उर्फ कैलाश राजभर पूर्व ग्राम प्रधान शिवदासपुर, मूलचन्द बिन्द, संदीप केशरी, अनिल सेठ, कृष्णा मौर्य इत्यादि लोग रहे।

सबका साथ, सबका विकास के साथ भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं: विक्रम पटेल

रोहनिया, वाराणसी। रोहनिया मण्डल के मण्डुआडीह गाँव में शिव शंकर मंदिर के पास शिवाजी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों के सुविधा हेतु निःशुल्क ठण्डा प्याउ का शुभारंभ किया गया। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को गर्मी के दिनों में काफी राहत मिलेगा।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा रोहनियाँ मण्डल अध्यक्ष विक्रम पटेल रहे। इसके अलावा भाजपा रोहनिया मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल की अगुवाई में आने जाने वाले राहगीरों में मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में आयोजक शिवाजी यूथ ब्रिगेड के आकाश पटेल, अजीत मौर्य, शिवानन्द राजभर उर्फ कैलाश राजभर पूर्व ग्राम प्रधान शिवदासपुर, मूलचन्द बिन्द, संदीप केशरी, अनिल सेठ, कृष्णा मौर्य इत्यादि लोग रहे।

सबका साथ, सबका विकास के साथ भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं: विक्रम पटेल  रोहनिया, वाराणसी। रोहनिया मण्डल के मण्डुआडीह गाँव में शिव शंकर मंदिर के पास शिवाजी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों के सुविधा हेतु निःशुल्क ठण्डा प्याउ का शुभारंभ किया गया। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को गर्मी के दिनों में काफी राहत मिलेगा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा रोहनियाँ मण्डल अध्यक्ष विक्रम पटेल रहे। इसके अलावा भाजपा रोहनिया मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल की अगुवाई में आने जाने वाले राहगीरों में मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में आयोजक शिवाजी यूथ ब्रिगेड के आकाश पटेल, अजीत मौर्य, शिवानन्द राजभर उर्फ कैलाश राजभर पूर्व ग्राम प्रधान शिवदासपुर, मूलचन्द बिन्द, संदीप केशरी, अनिल सेठ, कृष्णा मौर्य इत्यादि लोग रहे।
Deepak Jaiswal 7007529997, 9918557796
आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।
Previous articleविश्व पर्यावरण दिवस पर वस्त्र दान फाउंडेशन के संस्था सुधांशु सिंह ने पौधारोपण किया
Next articleनिलंबित भाजयुमो जिलाध्यक्ष की अग्रिम जमानत खारिज