सबका साथ, सबका विकास के साथ भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं: विक्रम पटेल
रोहनिया, वाराणसी। रोहनिया मण्डल के मण्डुआडीह गाँव में शिव शंकर मंदिर के पास शिवाजी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों के सुविधा हेतु निःशुल्क ठण्डा प्याउ का शुभारंभ किया गया। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को गर्मी के दिनों में काफी राहत मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा रोहनियाँ मण्डल अध्यक्ष विक्रम पटेल रहे। इसके अलावा भाजपा रोहनिया मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल की अगुवाई में आने जाने वाले राहगीरों में मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में आयोजक शिवाजी यूथ ब्रिगेड के आकाश पटेल, अजीत मौर्य, शिवानन्द राजभर उर्फ कैलाश राजभर पूर्व ग्राम प्रधान शिवदासपुर, मूलचन्द बिन्द, संदीप केशरी, अनिल सेठ, कृष्णा मौर्य इत्यादि लोग रहे।