जितेन्द्र चौधरी वाराणसी। अपर जिला जज (सप्तम) सर्वेश कुमार पांडेय की अदालत ने शराब का अवैध कारोबार करने के मामले में आरोपित दामोदरपुर (सारनाथ) निवासी निलंबित भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। एडीजीसी मनोज गुप्ता के अनुसार चौबेपुर थाने के उपनिरीक्षक आनंद चौरसिया 26 अप्रैल को लॉक डाउन में ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान एक मारुति कार से 12 पेटी अवैध शराब के साथ तत्कालीन भाजयुमो जिलाध्यक्ष का भाई संतोष गुप्ता समेत दो लोग पकड़े गए थे।बाद में विवेचना के दौरान तत्कालीन भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता का नाम प्रकाश में आने पर उन्हें भी आरोपित बनाया गया था।