अजय राय
लंका, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र लंका थाना के आज आधुनिक भारत शिल्पी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें अपनी भावभीनि श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। स्व. राजीव गांधी जी की शहादत के इस दिन विशेष पर हमने रक्तदान कर उनकी पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया है। देश और मानवता की रक्षा करना कांग्रेस की रवायत रही है। हम कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नही हटते और न तो हम छद्म प्रोपोगेंडा ही करते हैं।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय मे भी हमने वाराणसी आईएमए को लगातार पांचवी बार रक्तदान कर रक्त की कमी से मुक्त किया है। पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि आज हमने 101 की संख्या में लोगों के रक्तदान का लक्ष्य रखा था, पर कांग्रेसजनों के उत्साह और उनके जज़्बे के आगे यह संख्या उससे भी अधिक हो गयी। उन्होंने कहा कि आज हम लगातार बिना थके सत्य, न्याय और मानवता की सेवा के अपने लक्ष्य पर बिना थके अनवरत बढ़ रहे हैं।
कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बलिदान दिवस