अजय राय
लंका, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र लंका थाना के आज आधुनिक भारत शिल्पी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें अपनी भावभीनि श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। स्व. राजीव गांधी जी की शहादत के इस दिन विशेष पर हमने रक्तदान कर उनकी पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया है। देश और मानवता की रक्षा करना कांग्रेस की रवायत रही है। हम कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नही हटते और न तो हम छद्म प्रोपोगेंडा ही करते हैं।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय मे भी हमने वाराणसी आईएमए को लगातार पांचवी बार रक्तदान कर रक्त की कमी से मुक्त किया है। पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि आज हमने 101 की संख्या में लोगों के रक्तदान का लक्ष्य रखा था, पर कांग्रेसजनों के उत्साह और उनके जज़्बे के आगे यह संख्या उससे भी अधिक हो गयी। उन्होंने कहा कि आज हम लगातार बिना थके सत्य, न्याय और मानवता की सेवा के अपने लक्ष्य पर बिना थके अनवरत बढ़ रहे हैं।
कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बलिदान दिवस
हमारा प्रयास है कि हम अपनी रक्त की आख़री बूंद तक देश सेवा के अपने संकल्प को पूर्ण करें, जो कि सही मायने में स्व. राजीव गांधी जी के प्रति हमारा देय होगा। देश मे पिछले लगभग दो महीने से लॉक डाउन की स्थिति में भी हमारी नेता प्रियंका गांधी लगातार हमे मार्गदर्शन कर रही हैं। हमने वाराणसी में लाखों की संख्या में जरूरतमन्द लोगों को हर स्तर पर उनका सहयोग बिना किसी शोर शराबे के किया। आज हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही देश और समाज की रक्षा हेतु जो कुछ भी कार्य कर रहे हैं, उसके पीछे स्व. राजीव गांधी की लोकहितचिंतक प्रेरणा शक्ति कार्य कर रही है।
आगे भी हम अपने इस राष्ट्र रक्षा मिशन को जारी रखेंगे, क्योंकि यही हमारी रवायत रही है। स्व. राजीव गांधी की शहादत के अवसर आयोजित आज के इस रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक अजय राय की बेटी श्रद्धा राय ने सबसे पहले रक्तदान कर इस अनुष्ठान की शुरुआत की। आज के इस रक्तदान कार्यक्रम में पूर्व विधायक अजय राय, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, सतीश चौबे, प्रजानाथ शर्मा, आनन्द मिश्रा, देवेंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र सेठ, संजीव सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू, आंनद सिंह “रिंकू”, तरंग सेठ, राम सनेही पांडेय, शिव प्रकाश सिंह, अधिवक्ता विकास सिंह, आर्यन प्रताप सिंह, डबलू राय, नवीन मिश्रा, मनीष मोरोलिया, विनीत चौबे, रोहित दूबे, अनुभव राय, राजीव राम, चक्रवर्ती पटेल, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।