मुस्ताक आलम
रोहनिया, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र रोहनिया थाना लॉक डाउन के दौरान राजातालाब हाईवे पर स्थित मिनी माल के प्रबंधक रमेश कुमार जायसवाल तथा ग्राम प्रधान विजय कुमार पटेल के तत्वाधान में हाईवे पर जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए विगत एक सप्ताह से लगातार रोज स्टाल लगाकर पानी, जूस, तरबुुज, नाश्ता, बिस्कुट, लंच पैकेट इत्यादि खाद्य सामग्री का वितरण किया।
जिसके दौरान ग्राम प्रधान विजय कुमार पटेल ने बताया कि राजातालाब के व्यापारियों तथा दुकानदारों से सहयोग दूरदराज प्रांतों से बस, ट्रक व विभिन्न वाहनों से जा रहे प्रवासी मजदूरों को वितरण किया जा रहा है तथा इसके अलावा राजातालाब, कचनार क्षेत्र के गरीब असहाय विकलांग सहित जरूरतमंद लोगों में खाने पीने के लिए रोज भोजन पैकेट के साथ-साथ राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
वितरण व्यवस्था में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान विजय कुमार पटेल, रमेश कुमार जयसवाल, राजू पटेल, राज कुमार राजभर, दिलीप कुमार, मंगरु जायसवाल, सुरेश जायसवाल, सूरज चौहान, स्वर्ण कुमार राय, भोला प्रसाद जायसवाल, कल्लू जायसवाल, रामजी गुप्ता, दीपक जायसवाल, दीपांशु आदि लोग उपस्थित रहे।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।