17 वर्षीय स्वास्तिक के उपन्यास ‘स्ट्रैंगल्ड थ्रेड्स’ में संदेश के साथ रहस्य | #TEJASTODAY

सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला जौनपुर का नं. न्यूज पोर्टल

17 वर्षीय स्वास्तिक के उपन्यास ‘स्ट्रैंगल्ड थ्रेड्स’ में संदेश के साथ रहस्य | #TEJASTODAY

17 वर्ष की उम्र में स्वास्तिक साहनी ने लिखा उपन्यास ‘स्ट्रैंगल्ड थ्रेड्स’

*17 वर्षीय स्वास्तिक के उपन्यास ‘स्ट्रैंगल्ड थ्रेड्स’ में संदेश के साथ रहस्य | #TEJASTODAY* https://tejastoday.com/secrets-with-a-message-in-17-year-old-swastiks-novel-strangled-threads-tejastoday/

मेरठ। जिले के कक्षा 12वीं के छात्र स्वास्तिक साहनी ने 17 वर्ष की उम्र में उपन्यास “स्ट्रैंगल्ड थ्रेड्स” लिखा है, जिसे मेरठ के नगीन प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। इस उपन्यास में एक संदेश भी है तो रहस्य और रोमांच की दुनिया से जुड़ा मनोरंजन भी है। यह उपन्यास अमेजॉन पर भी उपलब्ध है।

दीवान पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र 17 वर्षीय स्वास्तिक साहनी का उपन्यास “स्ट्रैंगल्ड थ्रेड्स” हाल ही में प्रकाशित हुआ है। इस किशोर लेखक ने उपन्यास के माध्यम से अपनी कल्पना और यथार्थ के आधार पर अपने आसपास बिखरे हुए अनेक चरित्रों को एक उपन्यास के रूप में प्रस्तुत करते हुए मानवीय रिश्तों में आ रही उलझनों को बहुत ही रहस्य रोमांच के साथ अभिव्यक्ति दी है। स्वास्तिक साहनी का यह प्रथम उपन्यास जीवन की इन्हीं उलझनों को सुलझाने के एक संदेश पर आधारित है। इस पुस्तक की भूमिका उत्तर प्रदेश बाल आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने लिखी है। डॉ. गुप्ता ने अपनी भूमिका में इस उपन्यास को एक किशोर मन की अनुभूतियों का जीवन दस्तावेज बताया है।

मेरठ के शहीद मंगल पांडे पीजी गर्ल्स कॉलेज में अंग्रेजी विभाग में सहायक प्रोफेसर स्वास्तिक साहनी की मां डॉ. उषा साहनी जो स्वयं भी एक कथाकार और कवयित्री हैं ने बताया कि स्वास्तिक को बचपन से ही कविताएं लिखने का शौक था। अपने आसपास की प्रकृति को देखकर उसकी कल्पना शक्ति उड़ान भरने लगती थी और वह शब्दों के माध्यम से प्रकृति के सौंदर्य को व्यक्त करने लगा। अपने विद्यालय में पढ़ते हुए उसने छोटी-छोटी लघु नाटिकाओं का स्क्रिप्ट लेखन और निर्देशन भी किया। स्वास्तिक साहनी ने इस छोटी सी उम्र में ही विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान कायम की है। एक स्वयंसेवी संगठन स्माइल क्रिएटर के साथ भी वह जुड़ा हुआ है और उसके लिए कंटेंट राइटर के रूप में सहयोग दे रहा है।

बातचीत के दौरान स्वास्तिक ने बताया कि उसे लेखन के संस्कार अपनी मां से मिले हैं। आसपास के जीवन के जो विभिन्न पात्र हैं, उनसे उसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। वह जीवन की इस हलचल को बहुत ही गंभीरता से देखने और समझने की कोशिश करता रहा। इसी देखने समझने के प्रयास में उसकी अभिव्यक्ति विभिन्न रूपों में प्रकट होती रही, कभी कविता के रूप में तो कभी अपनी व्यक्तिगत डायरी के रूप में तो कभी छोटी-छोटी नाटिकाओं के रूप में।

दसवीं क्लास तक आते-आते मन में चल रही यही हलचल एक उपन्यास के रूप में प्रकट होने के लिए लालायित हो उठी और मैंने संकल्प लिया कि मैं एक उपन्यास लिखूंगा। बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होते-होते मेरे मन में यह सारे चरित्र कहीं न कहीं साकार होने लगे और मैंने कोरे कागज पर इन चरित्रों को अपने शब्द देने शुरू किए। 12वीं क्लास में आते आते अनायास एक वैश्विक महामारी के दौर से यह दुनिया अपने अपने घरों में सिमट गई और इसी आपदा को मैंने अवसर में बदलने के संकल्प के साथ अपने आप को इस उपन्यास के साथ जोड़ लिया। इस उपन्यास में एक संदेश भी है तो रहस्य और रोमांच की दुनिया से जुड़ा मनोरंजन भी है। पाठकों के लिए मेरी है यह कृति अमेजॉन पर उपलब्ध है। मेरठ के नगीन प्रकाशन ने इस उपन्यास को प्रकाशित किया है।

बता दें कि स्वास्तिक साहनी की कविताएं ई—पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। स्वास्तिक ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है जिसके माध्यम से हास्य व्यंग्य से जुड़ी हुई छोटी-छोटी प्रस्तुतियां भी अपलोड की गई है। स्वास्तिक की इच्छा है कि भविष्य में देश के किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक उपाधि प्राप्त कर प्रशासनिक सेवाओं में या उसके समकक्ष किसी अन्य सेवा में जा सके लेकिन साहित्य साधना में वह हमेशा लगा रहना चाहता है। उसकी इच्छा है कि वह अपने लेखन के माध्यम से किशोरों और युवाओं की आशा आकांक्षाओं को प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सके। स्वास्तिक की स्वयं की भी पढ़ने में बहुत रुचि रही है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वह समान अधिकार से लिख सकने में सक्षम है किंतु मूलत: रहस्य रोमांच और इतिहास पर केंद्रित अंग्रेजी के उपन्यास पढ़ने में उसे विशेष आनंद की अनुभूति होती है।

ब्रेकिंग खबरों से अपडेट रहने के लिए आज ही प्ले स्टोर या इस लिंक पर क्लिक कर tejastoday.com Apps इंस्टॉल करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tejastoday.news

ब्रेकिंग बरों से अपडेट के लिए इस फोटो पर​ क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

https://www.facebook.com/tejastodaynews

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Vaibhav Varma शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: Vaibhav Varma सुपर मिक्सिंग आडियों रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ओलंदगंज जहां​गीराबाद जौनपुर सम्पर्क करें: मो. 9151640745 | #TEJASTODAY

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

ADD TEJASTODAY #TEJAS TODAY 4 Crore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent