दिलीप कुमार थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र थानागद्दी पुलिस चौकी अंतर्गत मथुरापुर गांव में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मरे किशोर के परिजनों को विधायक ने दिया चार लाख का चेक। विधायक इस प्रयास के लिए मृतक के परिजन सहित क्षेत्रीय लोगो ने विधायक की सराहना की।
मथुरापुर गांव में बीते गुरुवार दो तारीख को बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया था, जिसमें 14 वर्षीय पंकज गुप्त पुत्र दीपचंद गुप्ता मलबे में दब गया और मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थानागद्दी-जलालपुर मार्ग पर तीन घंटे चक्का जाम कर दिया था। केराकत विधायक दिनेश चौधरी के चार दिन के अंदर मुआवजा के आश्वासन पर लोग माने थे।
सोमवार दोपहर में विधायक दिनेश चौधरी ने एसडीएम केराकत चंद्र प्रकाश पाठक के मौजूदगी मे चार लाख रुपये अनुदान राशि का चेक रूपी प्रमाण पत्र मृतक के परिजनों को सौंपा। विधायक चौधरी ने पीड़ित परिवार कों मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास औऱ मृतक के घऱ तक तीन सौ मीटर इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराने कों का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक, विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी, लाल प्रताप सिंह, छविनाथ चौबे सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।