डीएम कोरोना पॉजिटिव मिले मोहम्मद के सम्पर्क में आये 19 लोगों का सैम्पल बीएचयू भेजा
वाराणसी। बनारस श्रीजन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाहर से आकर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों तथा बाहर से आकर पढ़ने वाले छात्र जो कि किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करते हैं तथा जरूरतमंद लोगों को भारतीय केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य किशोर महाराज के द्वारा राशन सामग्री वितरित किया जा रहा है।
साहू परिवार ने गरीबों को राशन एवं बच्चों को दिया टाफी-बिस्कुट
आचार्य श्री किशोर ने बताया कि संस्था बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों व बाहर से आए छात्रों के लिए राशन सामग्री की कमी नहीं होने देगी। उन सभी जरूरतमन्दों तक हमारे संस्था के लोग द्वारा राशन किट पहुँचा रहे हैं, और कुछ परिवारों का लगातर ध्यान देकर समय पर उन तक जरूरत की वस्तुएं पहुँचायी जा रही। जब तक स्थिति सामान्य न हो जाये। संस्था के ट्रस्टी धैर्यशील माहेश्वरी, सुमित तथा अभिषेक दुबे शिवम, पार्षद पुन्नूलाल बिंद व ऋषिदेव के सहयोग से लगातार जरूरतमन्दों तक राशन पहुँचा रहे हैं।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।