वाराणसी। बनारस श्रीजन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाहर से आकर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों तथा बाहर से आकर पढ़ने वाले छात्र जो कि किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करते हैं तथा जरूरतमंद लोगों को भारतीय केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य किशोर महाराज के द्वारा राशन सामग्री वितरित किया जा रहा है।
आचार्य श्री किशोर ने बताया कि संस्था बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों व बाहर से आए छात्रों के लिए राशन सामग्री की कमी नहीं होने देगी। उन सभी जरूरतमन्दों तक हमारे संस्था के लोग द्वारा राशन किट पहुँचा रहे हैं, और कुछ परिवारों का लगातर ध्यान देकर समय पर उन तक जरूरत की वस्तुएं पहुँचायी जा रही। जब तक स्थिति सामान्य न हो जाये। संस्था के ट्रस्टी धैर्यशील माहेश्वरी, सुमित तथा अभिषेक दुबे शिवम, पार्षद पुन्नूलाल बिंद व ऋषिदेव के सहयोग से लगातार जरूरतमन्दों तक राशन पहुँचा रहे हैं।