लॉक डाउन-3 से मजदूर बेहाल, मजदूरों का संगठन कर रहा है मदद
रोहनिया, वाराणसी। कोरोना महामारी के चलते लाक डाउन 3 हो जाने के कारण गरीब असहाय मजदूर तबका बेहाल व परेशान हो गया है रोज कमाने खाने वालों की पेट की आग कौन बुझाएगा सरकार लगातार कोशिशें कर रही है, लेकिन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों एवं दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, सरकार द्वारा दिये जा रहे राशन से पेट तो भर जा रहा है लेकिन मजदूरों को काम करने हेतु जितनी कैलोरी चाहिए वो नही मिल पा रहा है। लिहाजा मनरेगा मजदूर यूनियन और आशा ट्रष्ट के तत्वाधान में यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर की अध्यक्षता में आराजी लाइन ब्लॉक के मजदूर वंचित समाज के लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण लगातार जारी है।
जानकारी देते हुए सुरेश राठौर ने बताया कि देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार द्वारा 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है जिसका हम सभी पालन कर रहे है। सरकार अपने स्तर पर सभी की मदद करने का प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर देश की सेवा करनी चाहिए। आराजी लाइन क्षेत्र के राजातालाब, पयागपुर के दो दर्जन से अधिक वंचित समुदायों के मनरेगा व दिहाड़ी जरुरतमंद मजदूरों को खाद्य सामग्री दाल, सोयाबीन, आलू, प्याज, तेल, मसाला आदि खाद्य और सब्ज़ियों के साथ मॉस्क व हाँथ धोने हेतु डेटॉल साबुन का वितरण किया गया। सुरेश राठौर ने बताया कि इसी प्रकार से आराजी लाईन ब्लॉक के जरुरतमंदों को चिन्हित कर रोज खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। मुख्य रूप से सुरेश राठौर, मनोज, रेनू, महेंद्र, श्रद्धा, प्रियंका, मुश्तफ़ा आदि लोगों ने सहयोग दिया।