मधुमेह एवं हृदयाघात मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता साइकिल रैली

जितेंद्र चौधरी
दुर्गाकुंड, वाराणसी। काडिया बकान सोसाइटी एवं पेनेशिया वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा मधुमेह एवं हृदय घात मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता साइकिल रैली निकालकर लोगों को मधुमेह के लिए जागरूक किया गया। कबीर नगर दुर्गाकुंड स्थित पेनेशिया हॉस्पिटल के बांगड़ से शुरू हुई साइकिल रैली को सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर पल्लवी मिश्रा व सचिव डॉ. आशुतोष मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो दुर्गाकुंड, भेलूपुर, रेवड़ी तालाब, गिरजाघर, चेतगंज होते हुए स्थित आई एम ए बिल्डिंग पर समाप्त हुई।

जिसमें सैकड़ों की संख्या में साइकिल सवार शामिल है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी बी बी सिंह भी उपस्थित थे। उसके साथ आई एम ए बिल्डिंग सभा कार में संतुलित आहार सर्व सुख जीवन का आधार विषयक सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें देश के जाने-माने चिकित्सक शिक्षाविद समाजसेवी खेल सेवा प्रशासनिक सेवा एवं संगीत सेवा से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मधुमेह एवं हृदयाघात मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता साइकिल रैली

इस अवसर पर डॉक्टर पल्लवी ने कहा कि मधुमेह की बीमारी केवल रक्त में चीनी बढ़ने वाली बीमारी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि इसे कई बीमारियों के एक समूह की तरह देखा जाना चाहिए। इस अवसर पर डांस फॉर डायबिटीज मधुमेह के पाक कला प्रतियोगिताएं और डायबिटीज क्विज प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमोद कुमार सिन्हा, राकेश चौहान, सूरज केसरी, नीरज मिश्रा, डॉ राधेश्याम ओझा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent