प्रीति गुप्ता बनीं लायनेस क्लब की अध्यक्ष | #TEJASTODAY
लायनेस क्लब की नई कार्यकारिणी का हुआ चयन
जौनपुर। लायंस क्लब की महिला शाखा लायनेस क्लब मेन की ऑनलाइन बैठक नीलम पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अगले सत्र की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें प्रीति गुप्ता अध्यक्ष, रविन्द्र कालरा सचिव, शैल मौर्या कोषाध्यक्ष, सोनी जायसवाल, मेघना रस्तोगी व संगीता गुप्ता उपाध्यक्ष, मिदहत फात्मा सर्विस चेयरपर्सन, ममता उपाध्याय, ज्योति कपूर, नीलम श्रीवास्तव, कविता वर्मा, मधु चतुर्वेदी व शर्मिला सिन्हा निदेशक, हेमा श्रीवास्तव मेंबरशिप चेयरपर्सन, गीता गुप्ता पीआरओ बनी।
इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुंगी। इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष सोना बैंकर, डा. क्षितिज शर्मा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया टंडन, सै. मो. मुस्तफा, अमित पांडेय, शत्रुघन मौर्य, अश्विनी बैंकर, परमजीत सिंह, अनिल गुप्ता आदि ने पदाधिकारियों को बधाई दी।