Pizza PARADISE’S आपको देगा महानगरों जैसा Pizza का स्वाद | #TEJASTODAY

Pizza PARADISE’S आपको देगा महानगरों जैसा Pizza का स्वाद | #TEJASTODAY

जौनपुर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा है कि चीन जिस तरीके से हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहा है। वह हम सभी देशवासियों के लिए बहुत घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने अपील किया कि सभी लोगों को चीन की गद्दारी के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। अगर हमारे देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिले तो देश का पैसा देश में रहेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। हम चीन की वस्तुओं पर निर्भर नहीं रहे। अपने देश में बनी वस्तुओं के इस्तेमाल की आदत डालें। एक छोटी सी शुरुआत तो करें, हमें कामयाबी जरूर मिलेगी। इसलिए हम इस रक्षाबंधन पर सभी से अपील करते हैं कि अपने देश में बनी राखी धागे का इस्तेमाल करें। हमें गम्भीरतापूर्वक सोचकर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिये।

 

Previous articleAdmission Open : श्री बलराम यादव जनसेवा इंटर कॉलेज कलीचाबाद जौनपुर | #TEJASTODAY
Next articleFaridul Haque Memorial Degree College में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रारंभ | #TEJASTODAY