पूर्व मंत्री अरुण दूबे के प्रयासों के चलते मंगवाना पड़ा ऑक्सीजन प्लाण्ट

पूर्व मंत्री अरुण दूबे के प्रयासों के चलते मंगवाना पड़ा ऑक्सीजन प्लाण्ट

‘अरुण दूबे ग्रामीण रक्षा संकल्प’ के माध्यम से किया जा रहा लोगों की मदद

बदलापुर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री अरुण दूबे ने कहा कि देश और प्रदेश के साथ-साथ बदलापुर में कोरोना वायरस और ऑक्सीजन की कमी के चलते रोज होती दर्दनाक मौतों के दौरान ऑक्सीजन प्लांट लगाने के बड़े-बड़े सरकारी वादे किये गये थे। उन्हीं वादों को विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने क्षेत्र बदलापुर की जनता के समक्ष रख दिया कि क्षेत्र में उनके द्वारा एक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जायेगी लेकिन भूमि पूजन के बाद भी मामला बिल्कुल ठप पड़ा था। ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाने का वादा विधायक द्वारा किया गया था। एक माह बाद भी ऑक्सीजन प्लाण्ट की कोई खोज खबर नहीं रही।

जानिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय कुमार साहनी के बारे में कुछ अनसुनी बातें

यह कार्य समय से पूर्ण न होने के चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा कि दो महीने तक टालमटोल और लापरवाही के बाद बढ़ते दबाव के चलते ऑक्सीजन प्लांट आया तो मगर पाइप आदि कोई काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। गौरतलब है कि अरुण दुबे न सिर्फ सक्रिय विपक्ष की भूमिका में बल्कि इस भीषण महामारी के दौर में जनसेवा का भी अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। अपने ‘अरुण दूबे ग्रामीण रक्षा संकल्प’ के माध्यम से हजारों ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर को गांव-गांव में न सिर्फ पहुंचाकर बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर एक व्यवस्थित टीम बनाकर उन पूरे जनपद में बिना भेदभाव हर किसी तक पहुंच रहे हैं। कई पीड़ित असहाय परिवारों की लाखों की निजी व्यवस्था से मदद की और सैकड़ों लोगों को इलाज में सहायता दिलायी। वहीं मल्लूपुर गौशाला में मर रही दर्जनों गोवंशों की खबर सुनकर तुरंत मदद पहुंचाई जहां विधायक ने समय न होने का हवाला देकर हाथ खींच लिये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent