21 अक्टूबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला
तेजस टूडे ब्यूरो
अजय जायसवाल
गोरखपुर। सहायक निदेशक सेवायोजन रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर के तत्वाधान में 21 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेला प्रातः 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर चरगांवा में सुनिश्चित किया गया है। इवान सिक्यूरिटी, चैतन्या फाइनेंस एवं काशी एग्रो इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग कर चुकी है। उक्त कम्पनियों द्वारा लगभग 340 पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। मेले में अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर स्नातक, परास्नातक/आई0टी0आई0 (टेक्निकल, नान टेक्निकल) के पुरूष/महिला अभ्यर्थी अर्ह होंगे। सेवायोजन विभाग की तरफ से रोजगार मेले की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त मेले में इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए प्रतिभागी कम्पनी में समस्त शैक्षिक योग्यता एवं बायोडाटा सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उपरोक्त मेले में शामिल होने हेतु अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।