नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की: शिववंश
नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की: शिववंश
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के मोहल्ला सूफीपुरा स्थित प्रो. राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के आवास पर चल रही भागवत के चौथे दिन आचार्य शिव वंश मिश्रा कथावाचक ने कृष्ण जन्म की कथा सुनायी। नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के भजन पर श्रोतागण भाव—विभोर होकर झूमने एवं नाचने लगे। भगवत कथा की मुख्य जजमान कान्ति देवी जी रहीं। उनके साथ अर्चना एवं स्मिता जौहरी का योगदान और उनका आत्मिक सहयोग सराहनीय है। आज की कथा का मुख्य प्रसंग राजा बलि की कथा, बावन भगवान की कथा, बलराम के जन्म की कथा एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा रही। मथुरा में जन्म की कथा के प्रसंग के दौरान कथा वाचक ने बताया की मथुरा को यदि उल्टा करके एवं बीच का वर्ण निकाल देने पर राम आता है। इसका तात्पर्य यह है कि रामकथा के पश्चात कृष्णा की कथा आती है। उन्होंने मथुरा क्या है, देवकी कौन है और वासुदेव कौन हैं, इस पर विस्तार से बताया। साथ ही बताया कि पवित्र शरीर ही मथुरा है। शरीर तभी पवित्र होगा जब हम लोग अपने दिल से छल—कपट निकल दे। सत्य से ही भगवन का प्राकट्य होगा। अन्त में माखन मिश्री एवं सुठौरा का प्रसाद वितरण हुआ। भागवत कथा के संचालन में राकेश श्रीवास्तव, निखिल, अमित, यतीन्द्र मोहन, रामानंद लाल, आयुष एवं सुमित श्रीवास्तव का निरंतर सहयोग मिल रहा है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।