अंशिका साझा संकलन पुस्तक का हुआ विमोचन
अंशिका साझा संकलन पुस्तक का हुआ विमोचन
साहित्यकार, पत्रकार, विद्यार्थी व शमा फाउंडेशन टीम का हुआ सम्मान
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। सामाजिक संस्था शमा फाउंडेशन अध्यक्षा कवियत्री व शिक्षिका शमा परवीन द्वारा आयोजित अंशिका साझा संकलन पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण एवं बुकें प्रदान करके स्वागत किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के नन्हे—मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, राघुवेंन्द्र प्रताप सिंह, संत सौरभ मानव कुलपति गोरखपुर रहे। शमा फाउंडेशन के कार्यक्रम में 21 साहित्यकार को साहित्य रत्न सम्मान, 30 उत्कृष्ट पत्रकार को कोहिनूर सम्मान, 30 ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी प्यारे बच्चों को शमा फाउंडेशन किट उपहार, शमा फाउंडेशन की टीम को योद्धा सम्मान से शमा परवीन ने नवाजा, आयोजित अंशिका पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शनी भी लगाई गई। अंशिका पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से किया। अतिथि बृजेश पांडेय ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक में रोचक गतिविधियों और बेहतर कहानियों का संकलन किया गया। उप सम्पादक मोहम्मद अल्ताफ़, प्रदीप बहराइची, प्रशिक्षु शिक्षक मोहम्मद जमील कुरैशी, ममता यादव, रजनी सिंह, रश्मि पांडेय, शगुफ्ता परवीन, मुशीर अहमद, समीर, रानू समेत शमा फाउंडेशन टीम उपस्थित रही।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।