नमामि गंगे परियोजनाः ठेकेदार कर जमकर रहे मनमानी

नमामि गंगे परियोजनाः ठेकेदार कर जमकर रहे मनमानी

खोद डाली सड़क, पाइप बिछाकर भर दी मिट्टी, हो रहे हादसे
रूपा गोयल
बांदा। नमामि गंगे परियोजना के तहत हर घर जल पहुंचाने की भारत सरकार की मंशा को सरकारी अधिकारी और दबंग ठेकेदार मिलकर पलीता लगा रहे हैं। सड़कों को खोदकर तहस-नहस कर दिया गया। कनेक्शन करने के बाद सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया। बहुत दबाव बनाने पर मिट्टी भर दी गई, अब उन खोदी गई सड़कों में आए दिन हादसे हो रहे हैं। महुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत पचोखर और बड़ोखर ब्लाक की ग्राम पंचायत तिंदवारा में जमकर मनमानी हो रही हैं। यहां सड़कें खोदकर मिट्टी भर दी गई। तमाम कनेक्शन तो किए गए लेकिन स्टैंड पोस्ट नहीं लगाए गए, पाइप सड़क पर पड़े हैं जिन्हें कुचलकर वाहन निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मालूम हो कि जनपद का ऐसा कोई गांव नहीं बचा जहां पर इस परियोजना को सफल बनाने के लिए गांवों में बनाए गये सीसी रोडों को भीमकाय मशीनों के द्वारा ध्वस्त ना किया गया हो जबकि मार्ग नष्ट करने से पहले यह बताया भी गया था की पाइप लाइन यहां बिछाई जाएगी, उसके लिए जगह बनाई जा रही है। पाइप लाइन पडने के साथ ध्वस्त मार्ग को भी सही किया जाएगा, लेकिन जिलाधिकारी और एडीएम नमामि गंगे परियोजना के आदेशों को धता बताते हुए ठेककेदार जमकर मनमानी कर रहा है। सड़क खोदने के बाद न तो पाइप बिछाए गए और न ही सड़क की मरम्मत ही की गई। ऊबड़—खाबड़ बड़े—बड़े गढ्ढों में तब्दील कर खुला छोड़ दिया है, इससे ध्वसत सड़क में गिरकर लोग चोटहिल हो रहे हैं, आवागमन मुश्किल है। इस संम्बंध में जब सीनियर इंजीनियर गुलजार से फोन पर बात की गई तो उन्होने कहा कि एरिया इंजीनियर को बोल रहे हैं, एरिया इंजीनियर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो तीन दिन में काम चालू हो जाएगा लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ।
ग्रामीण आत्मा राम त्रिपाठी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 25 फरवरी को है। एलएनटी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के काम में दरवाजे तक का पूरा मार्ग नष्ट हो गया जिसकी जानकारी सीनियर इंजीनियर गुलजार एवं विकास खंड महुआ के जिम्मेदार अधिकारियों सहित एडीएम नमामि गंगे को भी दी गई। एडीएम नमामि गंगे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एलएनटी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों सहित विकास खंड महुआ के अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि वह अविलंब कार्य पूर्ण कराएं लेकिन एलएनटी कंपनी और ठेकेदार मनीष गुप्ता के द्वारा मनमानी की जा रही है। ठेकेदार मनीष गुप्ता का कहना है कि उसे सीमेंट नहीं मिल रही कैसे काम कराएं।
बड़ोखर ब्लाक के तिंदवारा गांव में भी सड़क खोद दी गई है। पाइप लाइन बिछाई गई है। सड़क की मरम्मत नहीं की गई। तमाम स्थानों पर पाइप लाइन से कनेक्शन देने के बाद स्टैंड पोस्ट नहीं लगाए गए हैं। पाइप सड़क पर पड़े हैं जिनके ऊपर से वाहन गुजर रहे हैं, इससे पाइप फट जा रहे हैं। तिंदवारा गांव के उपध्या थोक में रहने वाले देवकुमार गुर्दवान, विवेक मिश्रा और राममिलन गुर्दवान आदि ने बताया कि कई बार कहने के बावजूद ठेकेदार स्टैंड पोस्ट नहीं लगवा रहा है। बताया कि पाइप फट गए हैं। सूचना देने के बावजूद पाइप नहीं बदले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent