विकास के नाम पर भ्रष्टाचार से भरा है नगर पंचायत खेतासराय!

Must Read

- Advertisement -

अरशद खान
खेतासराय, जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय वार्ड नंबर एक पुराने थाना के सामने विकास के लिए तरस रहे हैं वार्ड के निवासियों वार्ड नंबर एक में नाली और रोड ना होने से लोगों को गंदे पानी और कीचड़ में जाने के लिए होना पड़ता है मजबूर!

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग से गुरूवार की रात को फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसी रात क्षेत्र के मलहज तिराहे से चार गो तश्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने मय हमराह गुरुवार की रात शाहगंज रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेलवे क्रासिंग से फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी बड़ागांव निवासी साकिब उर्फ शादाब पुत्र स्व. मोबीन कुरैशी व ओले उर्फ जिसान पुत्र सगीर अहमद को धर दबोचा। अभियुक्त साकिब उर्फ शादाब के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया। कई मामलों में वांछित चल रहे उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान पता चला कि शाकिब उर्फ शादाब व उसके रिश्तेदारों के यहां से लोग आते हैं और गो मांस की तस्करी करते हैं। उस रात भी उक्त अभियुक्त गाय काटने के लिए ही बाहर से आए थे और उनके चार रिश्तेदार जो पहले भी गो मांस ले जाया करते थे, वे भोर में आ रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर क्षेत्र के मलहज तिराहे पर मांस ले जाने हेतु वाहन का इंतजार करते हुए चार गो तस्करों गुफरान पुत्र मो. अनीस, सानुल्ला पुत्र नुरुल हसन, इनामुल हसन पुत्र नुरुल हसन और महफूज पुत्र अमीरूल हसन निवासी थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकरनगर को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें वार्ड के निवासियों का आरोप है नगर पंचायत कार्यालय में कई बार अपनी समस्या को बताएं मगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहां देखने तक भी नहीं आया वार्ड के कुछ लोग चेयरमैन से भी मुलाकात की चेयरमैन ने कहा कि जून लास्ट तक में आपका रोड नाली बन जाएगा जून खत्म हो गया जुलाई से शुरू हो गई अभी तक एक ही ईटा भी नहीं रखा गया। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान हुआ फेल वार्ड नंबर एक में आखिरकार गंदगी में कैसे जीतेंगे वार्ड के निवासीयों कोरोना से जंग। इस बाबत में ईओ अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की रोड बनेगा पर यह नहीं बाये की कब तक बनेगा।

जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य राजस्व अधिकारी डा. सुनील वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजकिशोर के साथ नगर के ओलन्दगंज में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों द्वारा पॉलिथीन उपयोग के विरुद्ध अभियान चलाया। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को पॉलिथीन उपयोग न करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस दुकान पर पॉलीथिन का उपयोग करते पाया जाएगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर जुर्माना लगाया जाएगा। अभियान के दौरान शुक्रवार को दो दुकानदारों पर 500-500 रुपये का पॉलिथीन उपयोग करने पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा दुकानदार एवं ग्राहकों द्वारा मास्क लगाए जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने ईओ को निर्देश दिया कि पॉलिथीन के विरुद्ध सख्त अभियान चलाएं। साथ ही प्रचार वाहन द्वारा कोविड-19 एवं संचारी रोग अभियान के प्रति प्रचार-प्रसार करें तथा लोगों को जागरूक करें। जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। नोडल अधिकारी के. रवीन्द्र नायक ने नगर पंचायत मछलीशहर के वार्ड नंबर 6, 14 तथा वार्ड नंबर 03 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से भी सफाई व्यवस्था, फागिंग, छिड़काव की जानकारी ली। उपस्थित सभासदों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बताया कि नगर में प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में सफाई का कार्य, फागिंग एवं नालियों में छिड़काव हमेशा कराया जाता है। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आदि उपस्थित रहे। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। नोडल अधिकारी के. रवीन्द्र नायक ने नगर पंचायत मछलीशहर के वार्ड नंबर 6, 14 तथा वार्ड नंबर 03 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से भी सफाई व्यवस्था, फागिंग, छिड़काव की जानकारी ली। उपस्थित सभासदों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बताया कि नगर में प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में सफाई का कार्य, फागिंग एवं नालियों में छिड़काव हमेशा कराया जाता है। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

साइबर ठगी को लेकर किया गया जागरूक

साइबर ठगी को लेकर किया गया जागरूक पवन मिश्रा कौशम्बी। साइबर अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीकों का इस्तेमाल करके आम...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This