- Advertisement -
अरशद खान
खेतासराय, जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय वार्ड नंबर एक पुराने थाना के सामने विकास के लिए तरस रहे हैं वार्ड के निवासियों वार्ड नंबर एक में नाली और रोड ना होने से लोगों को गंदे पानी और कीचड़ में जाने के लिए होना पड़ता है मजबूर!
जानकारी के अनुसार आपको बता दें वार्ड के निवासियों का आरोप है नगर पंचायत कार्यालय में कई बार अपनी समस्या को बताएं मगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहां देखने तक भी नहीं आया वार्ड के कुछ लोग चेयरमैन से भी मुलाकात की चेयरमैन ने कहा कि जून लास्ट तक में आपका रोड नाली बन जाएगा जून खत्म हो गया जुलाई से शुरू हो गई अभी तक एक ही ईटा भी नहीं रखा गया। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान हुआ फेल वार्ड नंबर एक में आखिरकार गंदगी में कैसे जीतेंगे वार्ड के निवासीयों कोरोना से जंग। इस बाबत में ईओ अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की रोड बनेगा पर यह नहीं बाये की कब तक बनेगा।
- Advertisement -