एमपी के माफिया लूट रहे यूपी की बालू

एमपी के माफिया लूट रहे यूपी की बालू

केन नदी में लिफ्टर डालकर यूपी की सीमा से हो रही बालू की निकासी
रात के अंधेरे में कोलावल रायपुर में जारी है अंधेरगर्दी का खेल
रूपा गोयल
बांदा। एमपी के बालू चोरों को भी यूपी का लाल सोना रास आने लगा है। यही वजह है कि एमपी की मलहोत्रा की कंपनी के गुर्गे बंसल की सरपरस्ती में यूपी की सीमा से निकली केन नदी में लिफ्टर डालकर लाल मोरम की चोरी का खेल धड़ल्ले से किया जा रहा है। बालू निकासी का आलम तो यह है कि नदी की जल धारा में 60-60 फिट गहरे गढ्ढे तक हो गये हैं जिससे किसी भी समय कोई अनहोनी हो सकती है। अब देखना है कि यूपी के अधिकारियों के कानों में कब जूं रेंगती है।
सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित कोलावल रायपुर खदान में लिफ्टर मशीनों को डालकर बालू चोरी का खेल में खेला जा रहा है। बालू की चोरी करके एमपी के माफिया इस बालू की सप्लाई कर रहे हैं। एनजीटी के नियमों को ताख पर रखकर प्रतिबंधित मशीनों का संचालन कर बालू की निकासी अवैध तरीके से की जा रही है। इतना ही नहीं, जब पट्टा धारक द्वारा इस बात का विरोध किया जाता है कि उनको जान से मारने की धमकी भी दी जाती है।
सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर लीज होल्डर अमन सेठी पुरषोत्तम झा के नाम से ट्रको को फर्जी रवन्ना भी थमा दिया जाता है। बांदा की सीमा में घुसकर लगातार रात के समय में ओवरलोड ट्रकों का काफिला फर्राटा भरता नजर आता है। इन सबमें बांदा आरटीओ की भूमिका कहीं न कहीं संदिग्ध नजर आती है। कोलावल रायपुर के पट्टाधारक ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल न्याय की गुहार लगाई है।

अवैध खनन कर निकाली जा रही बालू
मप्र से ओवरलोड बालू भरकर जनपद सीमा हो रही निकासी
नरैनी, बांदा। स्थानीय क्षेत्र में मौजूद नदियों पर लगातार अवैध खनन कर बालू की निकासी का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मध्य प्रदेश के इलाके से ओवर लोड बालू भरकर जनपद सीमा से जुड़े इलाकों से बालू निकासी हो रही हैं। तहसील क्षेत्र में अवैध बालू खनन और निकासी रोकने के लिए राजस्व टीम सहित पुलिस बल का गठन किया है। इलाके में मौजूद केन नदी सहित रंज, बागे आदि नदियों में रात भर बालू खनन का काम होता है। बालू माफिया स्थानीय प्रशासन की लोकेशन लेकर अवैध रूप से बालू वाहनों का निकालने का कार्य करते हैं। साथ ही मध्य प्रदेश के इलाके से भी ओवरलोड बालू भरे ट्रक निकालने का कार्य होता है। अधिकांश बालू भरे ट्रक बिना खनन प्रपत्र के निकाल दिए जाते हैं। कोतवाली निरीक्षक सुरेश सैनी ने एसडीएम सहित क्षेत्राधिकारी को आख्या प्रस्तुत कर अवगत कराया की बिल्हरका, नेढुवा, खलारी, मोहनपुर, बदैछा, गुढ़ा खुर्द, बरसडा मानपुर आदि ग्रामों में लगातार बालू खनन और निकासी का कार्य हो रहा है। अवैध बालू खनन और परिवहन कार्य पर अंकुश लगाने के लिए उपजिलाधिकारी ने संयुक्त टीम गठित कर अवैध खनन कार्य को रोके जाने के आदेश दिए गए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent