- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर के डिहवा भादी निवासी व्यवसायी की बनने के लिए गई ट्रैक्टर और ट्राली मिस्त्री ने बेच दिया। महीने भर बाद मामले की जानकारी होने पर भुक्तभोगी व्यवसायी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उक्त गांव निवासी सोनू जायसवाल पुत्र स्व. रविन्द्र प्रसाद की आजमगढ़ रोड स्थित पाकीजा फैक्ट्री के सामने सरिया की दुकान है। जो अपना ट्रैक्टर व ट्राली बनने के लिए खुटहन रोड स्थित मिस्त्री को दिये थे। सप्ताह भर बाद जब उसे लेने पहुंचे तो मिस्त्री बहाना कर लौटा दिया। काफी समय बीतने के बाद व्यवसायी ने पता करना शुरू किया तो मालूम हुआ कि मिस्त्री ने उनकी ट्रैक्टर व ट्राली बेच दिया। मामले की जानकारी होते ही भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर दी है।
- Advertisement -