Advertisement

Mathura News : आईओपी वृंदावन में हुआ मतदाता जागरूकता मेला

Mathura News : आईओपी वृंदावन में हुआ मतदाता जागरूकता मेला

छात्राओं ने बनायी मेंहदी, पोस्टर व रंगोली

आरके धनगर
मथुरा। भारत सरकार निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी मथुरा के निर्देशानुसार जिले की शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आई0ओ0पी0 वृंदावन में मतदाता जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। छात्राओं के द्वारा मेंहदी, पोस्टर और रंगोली बनाई गई जिसमें मतदाता जागरूकता के विषय को विशेष रुप से सामने रखा गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविता एवं नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर कु0 श्वेता ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा की युवा जागरूकता कार्यक्रम में जुड़ कर स्वस्थ लोकतंत्र के लिए कार्य कर सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर वी के गौतम ने कहा की युवा शक्ति को जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए। युवा इस देश का भविष्य है और मतदाता कार्यक्रम स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक हैं। डीन ऑफ फैकल्टी डा. रेनू वाला गर्ग ने बताया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों के साथ अपनी सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम की संयोजक और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. लक्ष्मी गौतम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को राष्ट्र सेवा बताया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य है और ज्यादा से ज्यादा लोकतंत्र के उत्सव मतदान दिवस पर लोगों को मतदान केंद्र पहुंचा कर राष्ट्र के विकास में सहयोग कर सकता है। मेले में छात्र छात्राओं ने मतदाता कार्ड के लिए भी आवेदन किया।

इस कार्यक्रम के संयोजन में स्वीप कोआर्डिनेटर डा. पल्लवी सिंह का विशेष योगदान रहा। मेले में डा. दीनदयाल एसएलएमटी के द्वारा अपने अंग्रेजी पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर गवर्नमेंट पीजी कालेज मांट से डा. दीनदयाल, डा. देव प्रकाश शर्मा, डा. सरला शर्मा, डा. अनन्त यादव, डा. वाईपीएस सोलंकी, डा. संजय सिंह, डा. दीपिका वर्मा, डा. केएल अग्रवाल, डा. वीरेंद्र शर्मा, डा. विवेक शर्मा, डा. सुनीत शुक्ला, निधि सिंह, सुभाष सरकार, सौरव कुलश्रेष्ठ इत्यादि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent