सौरभ सिंह बरईपार, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के भुआखुर्द गांव के दो वर्गों में हुए मारपीट प्रकरण में एक पक्षीय कार्रवाई होने पर क्षत्रिय जनहित समाज कल्याण संगठन ने पुलिस की कार्यप्रणाली का विरोध जताया।
गुरुवार देर शाम क्षत्रिय जनहित समाज कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह एवं अन्य संगठन द्वारा गांव में पहुँच कर पीडितों से मिला। मारपीट में पुलिस ने एक पक्ष का मेडिकल कराया जबकि दुसरे घायल पक्ष को थाने में बैठाकर 151 में पाबंद कर घर भेजे दिया गया। क्षत्रिय जनहित समाज कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की सरकार सवर्ण विरोधी कार्य कर रही है हुई मारपीट में एक पक्षीय कार्रवाई पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ी करती है।
मुख्यमंत्री को प्रकरण पत्र के माध्यम से प्रकरण का संज्ञान लेने हेतु कहाँ। वहीं तमाम क्षत्रिय संगठन का कहना है की मुक़दमा दर्ज नही हुआ तो प्रशासन के खिलाफ सब मुख्यमंत्री से मिलने हेतु लखनऊ जाएगे। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अरूण मिश्रा ने बताया की मुकदमा दर्ज नही है लेकिन दर्ज कर लिया जाएगा।