जमीन का एग्रीमेंट कराकर नहीं दिये पैसे

जमीन का एग्रीमेंट कराकर नहीं दिये पैसे

मुकेश तिवारी
झांसी। प्रदेश में योगी महाराज की सरकार में जहां गुंडे माफियाओं पर कानून का बुलडोजर चलाकर किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं आज भी प्रदेश में कई लोग ऐसे हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आरोप है कि जनपद के ग्राम मैरी के मूस्तरा रेलवे स्टेशन के पास दो भाई प्रदीप पाल, किशोरी पाल पुत्र स्व. राधे पाल हैं। लगभग ढाई एकड़ जमीन है। 26 फरवरी 2020 को प्रदीप पाल और किशोरी पाल ने सनफ्रान डेवलपर्स प्रा.लि. से 2 करोड़ 45 लाख रुपए में एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट के दौरान सनफ्रान डेवलपर्स की ओर से एग्रीमेंट करने वाले राजन मिश्र पुत्र सत्य प्रकाश मिश्र में किया।

इसमें गवाह के रूप में चेतन श्रीवास्तव ने 5 माह की अवधि के लिये एग्रीमेंट किया। इस दौरान बद्री पाल व किशोरी पाल को 10—10 लाख रुपये की चेक दी फिर किशोरी पाल ने अपना पैसा मांगा तो उनको 8 महीने बाद सनफ्रान डेवलपर्स ने 15 लाख बद्री पाल को और 5 लाख रुपए किशोरी पाल को चेक के माध्यम से दिया। साथ ही सनफ्रान डेवलपर्स ने किशोरी पाल से कहकर अपने भतीजे को 15 लाख नकद देने को कहा जिस पर किशोरी पाल ने पैसे दे दिये। किशोरी पाल ने सनफ्रान डेवलपर्स से एग्रीमेंट की अवधि खत्म होने के दौरान बैनामा कराने को कहा फिर जब बात नहीं बनी तो उन्होंने एग्रीमेंट की अवधि के 4 महीने बाद अपने रजिस्ट्री कराने को लेकर अपने वकील द्वारा नोटिस दिया। एक बात और इस पूरे मामले में सनफ्रान डेवलपर्स ने बद्री पाल उसका हिस्सा खरीदा ही उसके साथ ही एक हिस्सा किशोरी पाल, बद्रीपाल का भी था जो उन्होंने धोखे से बद्री पाल से 1/3 हिस्सा लिखवा लिया। इस बात को लेकर किशोरी पाल ने 1/3 के हिस्से वाले मामले में मुकदमा कर दिया जिसका मूलवाद संख्या 169/2021 सिविल कोर्ट तहसील में विचाराधीन है। मामला चलता रहा। इसी बीच सनफ्रान डेवलपर्स ने 29 सितंबर 2023 को जमीन पर जेसीबी से नाली खोदकर खेत में ईट पत्थर गिट्टी का मलबा डालकर रोड भी बंद कर दी। एग्रीमेंट अवधि समाप्त होने पर किशोरी लाल ने खेती का मन बनाया था। इसी बीच सनफ्रान डेवलपर्स की ओर से आनन्द दुबे नाम का व्यक्ति किशोरी के घर आकर सरकार आने पर देख लेने धमकी भी देते रहे। इस पूरे मामले में किशोरी पाल ने कई बार जिलाधिकारी, कमिश्नर सहित कई जगह प्रार्थना पत्र दिये। किशोरी के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की पर इस मामले में कुछ नहीं हुआ। विपक्षी उनसे कहते हैं इस पूरी कॉलोनी में नेताओं, आईपीएस अधिकारियों के पैसे लगे हैं जहां जाना चाहो चले जाओ कुछ नहीं होगा। इस पूरे मामले को लेकर किशोरी पाल डरे हुए हैं और बोल रहे हैं विपक्षी उनको किसी झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent