गहनों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

गहनों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

जयशंकर दूबे एडवोकेट
सुल्तानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र में बीते 1 मई को गैर जनपद के व्यापारी से हुए गहनों की चोरी का अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने खुलासा किया। पकड़े गए चारों चोरों की पहचान अयोध्या व प्रयागराज जनपद के निवासी के रूप में हुई। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा व कूरेभार प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा के साथ अन्य आरक्षियों ने अहम भूमिका निभाई। बता दें कि चोरों ने यात्री बस से नकदी उड़ाई थी। पुलिस ने चार चोर को लाखों के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से जेवरात 7.33 ग्राम पीली धातु, किलो 431.10 ग्राम सफेद घातु, 02 तमंचा व 02 कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार राहुल त्रिपाठी पुत्र नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी थाना हरैया जनपद बस्ती द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर 01.05.2024 रात्रि 11.45 बजे एक बैग में कुछ सोने व चांदी के ज्वैलरी लेकर बस से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर अकबरपुर जा रहा था कि किमी 123 पर उतरने लगा और बैग खोजने लगा तो मेरा बैग नहीं मिला तब पता चला कि जिसे कोई चोरी कर लिया है। जेवरात चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया। जिसके बाद घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रविवार को उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. सोनू पुत्र मो. मुस्तफा निधनापुर जनपद प्रयागराज, अंकुर उपाध्याय पुत्र लालमन उपाध्याय नि. रामपुर अहिरौली, थाना हैवरगर, जनपद अयोध्या, रूद्र सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह नि. सेमरी बल्लीपुर, थाना हैदरगंज, जनपद अयोध्या, धर्मेन्द्र कुमार सोनी पुत्र स्व. परिक्रमा प्रसाद सोनी नि. खाले का पुरवा, अयोध्या शामिल है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent