सर्विलांस की मदद से पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को दबोचा

सर्विलांस की मदद से पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को दबोचा

लखनऊ। चिनहट और बीबीडी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए फिल्मी स्टाइल में मास्क और टोपी पहनकर जाते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे पुलिस ने 14 लाख रुपये के गहने, 1 अवैध तमंचा, 4 मोबाइल, 1 कार और 46.50 हजार रुपये की नगदी बरामद हुआ।

डीसीपी पूर्वी प्रबल सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात सर्विलांस सिस्टम की मदद चिनहट और बीबीडी पुलिस की संयुक्त टीमों ने एसटीपी रोड पास से टोपी व मास्क पहन कर दिनदहाड़े बन्द घरो का ताला तोडक़र कीमती जेवरात, सामान और नगदी चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के कौशलपुरी छोटा भरवारा निवासी अमित कुमार रस्तोगी, बाजारखाला मोतीझील कालोनी निवासी अक्कन उर्फ अफान शकील, शामली के कैराना थाना क्षेत्र के दरबारखुर्द निवासी आजम मालिक और मदेयगंज थाना क्षेत्र के रुपपुर खदरा निवासी मो. असद खान शामिल है।

बन्द मकानों की करते थे रेकी
एसीपी विभूतिखण्ड बताया कि गिरोह के सरगना अमित कुमार रस्तोगी के खिलाफ कुल 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। चिनहट पुलिस ने उस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की है। पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बंद मकानों की रेकी करते थे फिर पहचान छिपाने के लिए टोपी मास्क पहनकर गैंग के सदस्य वारदात को अंजाम देकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर लेते थे। गिरोह के सदस्य नगदी को आपस में बांट लेते थे और कीमती जेवरात व अन्य वस्तु को चलते फिरते लोगो से बेच देते थे।

मानत पर छूटकर आये थे आरोपी
थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि बीते दो मई को माधव ग्रीन सिटी निवासी हिमांशु प्रियदर्शी के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व कैश चोरी हो गया था। इसके साथ गिरोह ने बीबीडी के गंगोत्री विहार, जगपाल खेड़ा और हासेमऊ में बंद मकानों का ताला तोडकर कीमती जेवरात व नगदी चोरी की थी। बहरहाल पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा कर शातिरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह भी जांच में सामने आया कि आरोपी हाल ही में जमानत से छूटकर बाहर आए थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent