- Advertisement -
जौनपुर। शहर की ख्यातिलब्ध संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने कोरोना काल में उतपन्न हुई विषम परिस्थितियों को देखते हुए आज समाज के सजग प्रहरी होने का भी सन्देश देते हुए एक जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी जौनपुर महोदय के करकमलों द्वारा लोगों सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने की अपील करते हुए समर्थन स्वरूप हस्ताक्षर कर के अभियान का उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री दिनेश सिंह जी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का एक प्रमुख कारण संक्रमित व्यक्तियों द्वारा खुले में थूकना भी है जिसके जरिये यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आ उसको भी संक्रमित करता है।
अतः मेरी इस अभियान के माध्यम से जनता से अपील है कि सार्वजनिक स्थलों पर या खुले में थूकने से बचे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने आदरणीय जिलाधिकारी महोदय की बातों सराहते हुए कहा कि खुले में थूकने से न केवल कोरोना संक्रमण अपितु टी बी एवं अन्य बहुत सी गन्दगी जनित संक्रमित बीमारियों के फैलने का डर रहता है।
अतः सभी जनपदवासियों से अपील है कि कृपया इस सावधानी का हमेशा ध्यान रखे और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से परहेज करें साथ ही उन्होंने जनपद में इस प्रथम एवं अनूठे अभियान के मौलिक विचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिये संस्था के सचिव सुजीत अग्रहरि जी की प्रशंसा कि और इस महत्वपूर्ण एवं अनूठी सोच के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर जेसी अमित पाण्डेय, अभिताश गुप्ता, रणजीत सिंह, राजेश कुमार, राजेश किशोर, योगेश साहू, आशीष गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे तथा बड़ी संख्या में कचहरी में मौजूद अधिकारियों एवं जनसमूह द्वारा हस्ताक्षर कर अभियान को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
- Advertisement -