Jaunpur News : प्रभु श्रीराम का चरित्र समाज के लिये हितकरः गिरीश यादव

Jaunpur News : प्रभु श्रीराम का चरित्र समाज के लिये हितकरः गिरीश यादव

Jaunpur News : The character of Lord Shri Ram is beneficial for the society: Girish Yadav

रामलीला का एक-एक चीज अनुकरणीयः डा. हरेन्द्र

कृपाशंकर यादव
जफराबाद, जौनपुर। भगवान श्रीराम का चरित्र समाज के लिए हितकर है। इस कलियुग में जीवन को अच्छे तरहसे जीने का मार्ग है। यह बातें रविवार की शाम को कबुलपुर बाजार में श्री दया नारायण लीला समिति के कार्यालय का उद्घाटन तथा भूमिपूजन के मौके पर बोलते हुए राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने जीवन मे यह दर्शाया की मनुष्य को किसी भी स्थिति से घबराना नही चाहिए। समस्याओं को शांत व स्थिर चित से सामना करना चाहिए। कभी भी समस्या से भागने का नहीं हिम्मत से सामना करें। कठिनाई के बाद ही आदमी निखरता है। विशिष्ट अतिथि विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया।

उन्होंने वनवास के दौरन भक्ति से ओत-प्रोत सबरी के झूठे बेर खाकर समाज को एक संदेश दिया। प्रभु के जीवन को पढ़कर सुनकर हम सभी समाज के लोगों को एक सही रास्ता मिलता है। भगवान ने समाज को एकता का पाठ भी दिया इसके पूर्व अतिथियों ने श्री दयाराम लीला समिति के कार्यालय का उदघाटन व भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलमणि श्रीवास्तव तथा संचालन अब्दुल हक अंसारी ने किया। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव रमेश चन्द्र जायसवाल, संजय पानवाला, शीतला मौर्या, संजय सिंह उर्फ बबलू, शशिकांत पाठक, प्रदीप श्रीवास्तव, रोमी श्रीवास्तव, तारा चौहान, जग्गनाथ चौहान, डा. दिनेश सिंह, डा. बद्रीनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रामलीला समिति अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent